लखनऊ, अगस्त 5 -- मुंशी पुलिया चौराहे पर मंगलवार को अचानक पहुंचे डीसीपी ट्रैफिक ने ऑटो और ई-रिक्शा की जांच शुरू कर दी। उन्हें देख कर चौराहा घेर कर खड़े कई ऑटो चालक भाग निकले। इसी दौरान एक ई-रिक्शा की जांच में पता चला कि 12 चालान के बाद भी वह सवारी ढो रहा है। उसे सीज कर दिया गया। यहां के अलावा डीसीपी ने पॉलीटेक्निक, कमता और टेढ़ी पुलिया पर भी जांच की। इस दौरान 15 वाहनों का चालान किया। बिना हेलमेट मिले 30 बाइक चालकों को हिदायत देकर छोड़ दिया। डीसीपी कमलेश दीक्षित मय टीम सबसे पहले पॉलीटेक्निक चौराहा पहुंचे। यहां चौराहे पर ऑटो और ई-रिक्शा को सवारी के लिए खड़ा देखकर नाराजगी जताई। वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी कि ऑटो और ई-रिक्शा दोबारा चौराहा घेरे मिले तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उसके बाद वह कमता होते हुए मुंशी पुलिया च...