सहरसा, अप्रैल 19 -- महिषी एक संवाददाता । महिषी थाना पुलिस ने बीते गुरुवार की रात बलुआहा चौक के निकट हुए दो दुकानों में चोरी की घटना का महज 12 घण्टे के अंदर उद्भेदन करने में सफलता हासिल कर लिया है। पुलिस ने चोरी के सामानों के साथ चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को आधी रात के करीब बलुआहा के दो दुकानों में चोरी हो गई। चोर ने बलुआहा के दुकानदार मिथिलेश कुमार के श्रृंगार की दुकान एवं मोहन कुमार के फल सह जेनरल स्टोर की दुकान में चोरी कर लिया। पीड़ित दुकानदारों द्वारा इसकी सूचना महिषी थाना को दी गई। महिषी थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार एवं अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेत्तृत्व में थाना पुलिस द्वारा चोरी की घटना की जांच का काम शुरू किया गया और कुछ हीं घण्टों के बाद पुलिस ने दुकान से चोरी हुए चोरी के विभ...