फतेहपुर, दिसम्बर 15 -- बिंदकी। यूरिया की किल्लत से किसानों की नींद उड़ी हुई है। दो बोरी खाद के लिए किसान भोर से शाम पहर तक इफ्को किसान सेवा केंद्र की खिड़की के सामने खड़ा रहा लेकिन अंत में उसे मायूस बिना खाद के लौटना पड़ा। नाराज किसान सिस्टम और सरकार दोनों को कोस रहे हैं। रबी की बुआई और अगैती गेहूं की फसल को यूरिया के छिड़काव की जरूरत है। अच्छी उपज की उम्मीद को लेकर किसान इफ्को व सहकारी समितियों की ओर दौड़ रहा है। वह खुले बाजार में ओवर रेटिंग और मिलावट की आशंका को लेकर उसे भरोसा नहीं है। लेकिन सहकारी समितियों व इफ्को केन्द्रों में यूरिया का पर्याप्त स्टाक नहीं होने से आधे से अधिक किसानों के हाथ निराशा हाथ लग रही है। सोमवार भोर से कड़ाके की सर्दी में किसानों की बिंदकी कस्बे के कुंवरपुर रोड में मंडी समिति के बगल में स्थित इफ्को किसान सेवा क...