मेरठ, जुलाई 1 -- मेरठ में मानसून की दस्तक के साथ ही 12 घंटे की बारिश ने 155 में दूसरा रिकॉर्ड बना डाला। जून महीने में औसत 81.9 मिमी बारिश के उलट मेरठ में मात्र 12 घंटे में 120 मिमी पानी बरसा। रातभर हुई इस भारी बारिश से शहर से देहात तक सड़क से खेत सब जलमग्न हो गए। 27 जून 1870 को शहर में मात्र 24 घंटे में 167.6 मिमी बारिश दर्ज की गई थी, जबकि इस वर्ष 29 जून को इसी अवधि में 120 मिमी बारिश हुई है। ऐसे मे कुछ ही घंटों की बारिश ने मेरठ में दूसरा रिकॉर्ड बना डाला। रविवार रात की बारिश 155 वर्षों में दूसरी सर्वाधिक बारिश रही। मेरठ में जून की तीन ऐतिहासिक बारिश 24 घंटे में तीन सर्वाधिक बारिश 1870, 2025 एवं 2013 के नाम हैं। 27 जून 1870 को मेरठ में 167.6, 29 जून 2025 को 120 और 17 जून 2013 को 115.5 मिमी बारिश हुई थी। 24 घंटे में टॉप-10 सर्वाधिक बारिश म...