बलिया, नवम्बर 29 -- बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के हुसेनाबाद गांव में शुक्रवार की शाम और शनिवार की सुबह दो पक्षों के बीच दो बार हुई मारपीट में आधा दर्जन युवक घायल हो गए। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) दिनेश शुक्ल के नेतृत्व में बांसडीह, सहतवार, बांसडीहरोड और मनियर समेत सर्किल के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। घायलों को सीएचसी बांसडीह और जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से गांव में तनाव बना हुआ है। हुसेनाबाद गांव में शुक्रवार की देर शाम करीब नौ बजे सड़क पर गाड़ी खड़ी करने की बात को लेकर गांव के 22 वर्षीय अतुल सिंह और 21 वर्षीय विक्की दूबे के बीच कहासुनी होने के बाद हाथापाई हो गई। उस समय गांव के लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करा दिया। देर रात तक घटना को लेकर तनाव की स्थिति बन...