अहमदाबाद, दिसम्बर 16 -- दिल्ली की सत्ता गंवाने के बाद से आम आदमी पार्टी और उनके मुखिया अरविंद केजरीवाल गुजरात चुनाव की तैयारियों अभी से लग गए हैं। चुनाव को डेढ़ साल से ज्यादा का वक्त है पर केजरीवाल और उनकी टीम अभी से सक्रिय है। इस बीच आज आप ने गुजरात के किसानों के हक में भूपेंद्र सरकार से 10 मांगें रखी हैं। इनमें 12 घंटे मुफ्त बिजली, गन्ना का समय पर भुगतान, समय पर खाद के साथ जेल में बंद किसानों की तुरंत रिहाई शामिल है।आप ने क्या कहा? आम आदमी पार्टी ने अपने एक्स हैंडल से लिखा कि गुजरात का खेड़ूत समाज भाजपा की 30 साल की तानाशाही सरकार से परेशान हो चुका है। उन्हें उनकी फसलों का उचित दाम तक नहीं मिल रहा है, जिस वजह से खेड़ूत भाई आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। खेड़ूतों की समस्याओं की तरफ़ सरकार का ध्यान लाने और उसके समाधान के लिए आम आदमी ...