रामगढ़, जून 26 -- केदला, निज प्रतिनिधि। केदला कोयलांचल क्षेत्र में बुधवार की रात बारिश के दौरान लगभग तीन बजे अचानक विद्युत आपूर्ती ठप हो गई। गुरुवार को सुबह पता चला की वज्रपात के कारण डीवीसी से शट डाउन लिया गया है। विभाग के लोगों को इसे ठिक करने में लगभग 12 घंटे लग गए। गुरुवार को दिन में तीन बजे के आस पास विद्युत आपूर्ती बहाल हुआ। बिजली नहीं रहने के कारण सबसे ज्यादा प्रभाव सीसीएल हजारीबाग कोयला क्षेत्र के परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना, केदला उत्खनन परियोजना, केदला वाशरी और झारखंड उत्खनन परियोजना में हुआ है। वहीं इन सभी परियोजनाओं से होने वाला कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ा है। ऑफिस, कांटा घर से लेकर खदान में बिजली से चलने वाली मशीनें प्रथम पाली में पुरी तरह बंद रहे। जिसके कारण और दिनों की तरह कोयला और ओबी का उत्पादन...