गोरखपुर, जून 7 -- चौरीचौरा, गोरखपुर, हिन्दुस्तान संवाद। विद्युत उपकेंद्र सरदारनगर के नार्थ फीडर की विद्युत सप्लाई ठप होने से 10 घण्टे तक ठप रहने से लगभग दस हजार विद्युत उपभोक्ताओं में हाहाकार मचा रहा। इस दौरान लोग गर्मी से परेशान रहे और पानी की किल्लत भी झेलनी पड़ी। सुबह आरडीएसएस योजना के तहत छह घण्टे लाइट की कटौती के बाद सप्लाई बहाल होते ही नार्थ फीडर की सप्लाई ध्वस्त हो गई। प्रतिदिन आरडीएसएस योजना के तहत सुबह 8 बजे से एक बजे तक लाइट की कटौती की जा रही है। इस कार्य के लिए दिए गए समय का भी पालन नहीं हो रहा है। सप्लाई को बहाल करने में दो से तीन घण्टा का विलम्ब किया जा रहा है। शुक्रवार को विद्युत बहाल हुई तो दिन में दो बजे नार्थ फीडर में कहीं ऐसी खराबी हुई कि उसे ठीक करने के लिए विभाग भागदौड़ शुरू किया। लेकिन देर शाम तक उसे फाल्ट नहीं मिला। स...