जौनपुर, जुलाई 2 -- बदलापुर। क्षेत्र में मंगलवार की रात करीब 11 बजे से बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जिसके चलते 50 से अधिक गावों के उपभोक्ता अंधेरे में रहने को मजबूर हुए। वहीं सुबह होते ही पेयजल के लिए लोग परेशान हुए। अवर अभियंता हिफाजूरहमान ने बताया कि मरगूपुर गांव में 33 हजार केवीए मेन लाइन में ब्रेक डाउन हो गया था। बुधवार की दोपहर आपूर्ति बहाल हो सकी। इस बीच सिंगरामऊ, लालगंज, दयालापुर, खानपुर, सिरकिना, बहुर, करनपुर, पहितियापुर, बहरा, खजुरन, फत्तूपुर, कबेली, बबुरा, रतासी, बहरीपुर, रामपुर, कुशहा सहित 50 से अधिक गावों के उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी तरह कम्मरपुर गांव में बिजली का पोल व तार टूटने से आपूर्ति ठप हो गई। 30 से अधिक घरों में पेयजल की समस्या बढ़ गयी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के अधिकारी कभी क्षेत्र में देखन...