गंगापार, जनवरी 15 -- मकर संक्रांति पर मांडा क्षेत्र के तीन उप केंद्रों की बिजली भोर तीन बजे से अपराह्न तीन बजे तक गायब रही। इस दौरान पेयजल समूहों से पेयजल की आपूर्ति भी बिजली के अभाव में ठप रहने से तीनों उप केंद्रों व भारतगंज कस्बे से जुड़े सैकड़ों गांवों के उपभोक्ता बूंद बूंद पानी के लिए परेशान रहे। गुरुवार को तीन बजे भोर से मांडा रोड, भारतगंज और सुरवांदलापुर उपकेंद्र की बिजली गायब है गयी। गुरुवार भोर से गायब बिजली गुरुवार अपराह्न तीन बजे के बाद वापस आयी। इस दौरान तीनों उप केंद्रों से संबंधित लगभग चार दर्जन ग्राम पंचायतों व भारतगंज कस्बे सहित सैकड़ों गांवों की बिजली गायब रही। विद्युत आधारित पेयजल समूह राजापुर, मांडा खास प्रथम, मांडा खास द्वितीय, भारतगंज, धनावल आदि की पेयजल आपूर्ति भी बिजली के अभाव में इस दौरान बाधित रही। मकरसंक्रांति पर ...