बांका, नवम्बर 16 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। पंजवारा थाना की पुलिस ने चोरी की घटना का बारह घंटे के अंदर पर्दाफाश करते हुए रविवार को तीन चोरों को गिरफ्तार किया है और चोरी गए सभी जेवर व घरेलू सामान बरामद कर लिया हैं। रविवार दोपहर बाद पंजवारा थाना परिसर में बौंसी एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चोरी के वारदात के उद्वेदन की जानकारी दी गई।उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगाया गया।गिरफ्तार आरोपियों में पंजवारा भगत टोला के सूरज कुमार जबकि पंजवारा विधानचक मोहल्ला के राजा पासवान और जितेंद्र कुमार शामिल हैं। चोरी की घटना शुक्रवार की रात पंजवारा अस्पताल के समीप न्यू रामदेवकित्ता कॉलोनी स्थित एक बंद घर में हुई थी।परिवार मुंगेर में समारोह में गया था,तभी चोरों ने दरवाजा और गोदरेज तोड़कर सोने-चांदी के जे...