गोरखपुर, जनवरी 10 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर देवरिया बाइपास स्थित गोरखपुर विकास प्राधिकरण के वाणिज्यिक काम्प्लेक्स में भवन के द्वितीय तल पर स्थित राज्य कर विभाग का कार्यालय जल कर राख हो गया। शुक्रवार की रात 12.20 पर गोलघर स्थित अग्निशमन विभाग को सूचना मिली। 12.30 बजे 12000-12000 लीटर पानी लेकर दो गाड़ियां पहुंची लेकिन तब तक आग पूरे द्वितीय फ्लोर पर फैल बिकराल रूप ले चुकी थी। उसके बाद एक के बाद अग्नि शमन विभाग की 12 गाड़ियों और 40 फॉयर फाइटर ने 12 घंटे के अथक मशक्कत के बाद शनिवार की 12 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। पानी से भरी तकरीबन 120 गाड़ियां इस काम में लगीं।मुख्य अग्निशमन अधिकारी विवेक राय ने बताया कि उन्हें 12.20 बजे आग लगने की सूचना मिली। 12.30 बजे दो अग्निशमन गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी थी लेकिन आग इतनी बिकराल थी कि...