बहराइच, नवम्बर 24 -- मिहींपुरवा, संवाददाता। भारत - नेपाल सीमा पर 59 वीं वाहिनी एसएसबी के कमान्डेंट कैलाश चंद्र रमोला के निर्देशन में रविवार की रात एसएसबी और मोतीपुर पुलिस ने एक नेपाली युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 12 ग्राम स्मैक बराम हुई है। बरामद स्मैक को सीज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। कमान्डेंट ने बताया कि एसएसबी समवाय बलईगांव के पार्टी कमाडंर सोरेन एसएसबी व मोतीपुर पुलिस उपनिरीक्षक अमरेश गिरी जवानों ,के साथ रविवार की रात सीमा स्तंभ 665/01 के पास गश्त कर रहे थे, तभी संदिग्ध हालत में नेपाल के जिला बर्दिया बन्सगढ़ी गांव निवासी ललित बहादुर बस्तेन (25) को पकड़ा गया। गश्ती दल ने इसकी सूचना सहायक कमांडेंट कोमिरे प्रदीप गोंड को दी गई। सहायक कमांडेंट के सामने पकड़े गए तस्कर की तलाशी ली गई। उसके पास से 12 ग्राम स्मैक बरामद किया ग...