चतरा, जून 17 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पहरा रोड से रविवार की देर शाम 12 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि युवकों के पास से 12 ग्राम ब्राउन शुगर के अलावा दो स्मार्टफोन और एक मोटरसाइकिल जब्त कर लिया गया। गिरफ्तार युवकों में प्रखंड मुख्यालय के सुरेश दांगी के पुत्र कुंदन कुमार व कलीम अंसारी के पुत्र इरफान अंसारी बताया जा रहा है। इस संबंध में थाना प्रभारी कुमार गौतम ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि दोनों युवकों द्वारा पहरा रोड में ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री किया जा रहा। त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार को दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...