एटा, मई 17 -- प्रधानमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में 70 वर्ष से अधिक आयु के पात्रों के 12 ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। इन ग्राम पंचायतों में 540 पात्रों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य कराया गया है। जनपद एटा की 12 ग्राम पंचायतों में 70 वर्ष से अधिक आयु के 540 नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाकर इन ग्राम पंचायत को शत प्रतिशत योजना के तहत संतृप्त किया गया है। इन 12 ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों को आयुक्त महोदया अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूर्णरूप से संतृत्प होने वाली ग्राम पंचायतों में ब्लॉक अलीगंज की ग्राम पंचायत नगला सावा, कुल्हापुर बुजुर्ग एवं अवागढ़ की ग्राम पंचायत बलेसरा, खेडानूह एवं जैथरा की दत्तौली, तरगवां एवं जलेसर की चिरगवां, सोना एवं निधौलीकलां की झ...