बगहा, अप्रैल 21 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पुलिस केन्द्र बेतिया में शनिवार की रात दिनभर ड्यूटी कर बैरक में लौटे पुलिसकर्मी खाना खाकर सो गए थे। अन्य पुलिसकर्मी टीवी पर आईपीएल क्रिकेट मैच देखने के लिए बैरक संख्या 4 के निचले तल्ले पर चले गए थे। बैरक के ऊपरी तल्ले पर एक-दो सिपाही गहरी नींद में सोये हुए थे। वहीं सिपाही सोनू कुमार व सर्वजीत कुमार गश्ती पर जाने के लिए तैयार हो रहे थे। इसी दौरान बैरक में वर्दी पहनकर ड्यूटी के लिए जाने को तैयार हो रहे सोनू कुमार के पीछे व काफी नजदीक से निशाना बनाकर सर्वजीत ने अपनी इंसास रायफल से ब्रस्ट फायरिंग कर दी। इससे रायफल के मैग्जिन में मौजूद 12 गोलियां एक साथ सोनू को लगी। उसके सिर से पेट के ऊपरी हिस्से तक शरीर चिथड़े उड़ गये। उसके मस्तिष्क से लेकर शरीर के महत्वपूर्ण अंदरूनी अंग बाहर निकल गए थे। पुलिस ...