संभल, जुलाई 5 -- हरगोविंदपुर गांव से शुक्रवार शाम निकली बारात में खुशियों का सैलाब था। 12 गाड़ियों का काफिला, डीजे की धुन, हंसते-खिलखिलाते चेहरे और सेहरे में सजा सूरज। लेकिन किस्मत की एक साजिश ने सबकुछ पलट दिया। जिस बोलेरो में दूल्हा सूरज सवार था, वह बारात की अन्य गाड़ियों से थोड़ी देर से निकली और आगे निकल चुके काफिले से पीछे रह गई। यही दूरी सूरज की ज़िंदगी की आखिरी दूरी बन गई। जुनावई-बदायूं मार्ग पर जनता इंटर कॉलेज के पास तेज रफ्तार में जा रही बोलेरो अनियंत्रित होकर पलटी और कॉलेज की दीवार से जा टकराई। लोगों को कुछ समझ नहीं आया कि क्या करें... फिर सभी गाड़ियों को वापस मोड़ लिया गया और पूरा काफिला जुनावई लौट आया। जहां हादसे के बाद मातम पसरा हुआ था। उधर, बदायूं के गांव सिरसौल में दुल्हन अंजू अपने घर के दरवाजे पर बारात का इंतजार करती रही। उस...