जामताड़ा, अप्रैल 27 -- 12 गांव में विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन नारायणपुर। प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के द्वारा विश्व टीकाकरण सप्ताह के तहत नारायणपुर प्रखंड के पंदनी समेत कुल 12 गांव में शनिवार को विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर की एएनएम ने नारायणपुर प्रखंड के पंदनी, बाबूडीह, बोरवा, मिरगा, कठडाबर, सिमरबेड़ा, दिघारी, चिहुंटिया, पिठवाडीह आदि गांव में विशेष टीकाकरण शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को टीकाकरण का फायदे बताकर टीका दिया। जिसमें एएनएम ने उक्त टीकाकरण शिविर में ओपीभी, रोटा, पेन्टा, एमआर, डीपीडी बूस्टर आदि का टीका दिया। इस अभियान के तहत क्षेत्र के स्वास्थ्य सहिया माइक्रोपल...