बागपत, अगस्त 21 -- जिले की छोटी एवं सहायक नदियों को पुनर्जीवित करने और उनके कायाकल्प को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम अस्मिता लाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें हिंडन की सहायक नदियों एवं जलधाराओं और उनसे जुड़े नालों के पुनरोद्धार के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई। कार्ययोजना के तहत पंचायती राज विभाग, जल निगम, लघु सिंचाई विभाग और वन विभाग को जनपद में छोटी एवं सहायक नदियों को पुनर्जीवित करने हेतु समन्वित रूप से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। योजना के अनुसार जनपद के 29 किमी लंबे हिस्से में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान नालों व जलधाराओं को अतिक्रमण और गंदगी से मुक्त कराया जाएगा। मिट्टी, कचरे व अपशिष्ट की सफाई कर उन्हें फिर से जल प्रवाह योग्य बनाया जाएगा। जनपद के 12 गांवों असारा, अशरफाबाद थल, इब्राहीमपुर माजरा, कंडेरा, गा...