रिषिकेष, अक्टूबर 8 -- नगर पालिका डोईवाला के वार्ड नंबर-13 में लंबे समय से खराब 12 स्ट्रीट लाइटों को बदला गया। यह कार्य सभासद गौरव मल्होत्रा के सक्रिय प्रयासों से पूरा हुआ, जिससे क्षेत्र के निवासियों ने राहत की सांस ली। वार्ड 13 के कई हिस्सों में 12 स्ट्रीट लाइटें पिछले कुछ समय से खराब थीं, जिसके कारण शाम ढलते ही अँधेरा छा जाता था। इससे न सिर्फ निवासियों को आवागमन में परेशानी हो रही थी, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी यह चिंता का विषय था। सभासद गौरव मल्होत्रा ने क्षेत्रवासियों की शिकायत को लेकर तुरंत नगर पालिका प्रशासन से संपर्क साधा और प्राथमिकता के आधार पर लाइटें बदलने का अनुरोध किया। उनके लगातार प्रयास के बाद, नगर पालिका की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खराब पड़ी सभी 12 लाइटों को बदलकर नई एलईडी लाइटें स्थापित कर दी हैं। गौरव मल्होत्रा न...