बिजनौर, सितम्बर 25 -- महात्मा विदुर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बिजनौर द्वारा 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत बुधवार को चिकित्सा परामर्श शिविर में 12 को डायबिटीज निकली, जबकि 17 हाइपरटेंशन से पीड़ित पाए गए। भारत सरकार द्वारा महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार हेतु यह अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक संचालित किया जा रहा है। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. उर्मिला कार्या के निर्देशन में लगे कैंप में कुल 213 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें 73 पुरुष और 140 महिलाएं शामिल थीं। स्वास्थ्य जांच में 12 प्रतिभागियों में डायबिटीज की पुष्टि हुई, 24 प्रतिभागियों को बुखार की समस्या पाई गई, 13 प्रतिभागियों में एनीमिया का पता चला और 17 प्रतिभागियों में उच्च रक्तचाप की समस्या मिली। शिविर में प्रतिभागियों की गैर-संचारी ...