गुमला, दिसम्बर 30 -- गुमला, संवाददाता । स्वामी विवेकानंद के जन्मोत्सव सह राष्ट्रीय युवा दिवस पर 12 जनवरी को जिला मुख्यालय से करीब 21 किमी आंजनधाम में आयोजित होने वाले चतुर्थ एक शाम आंजनधाम महोत्सव को लेकर मंगलवार को आंजनधाम परिसर में महोत्सव समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता महोत्सव के अध्यक्ष ज्योतिषविद् दिवाकर पाठक ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी महोत्सव को भव्य और ऐतिहासिक रूप दिया जाएगा। उन्होने कहा कि वर्ष 2023 से लगातार आयोजित हो रहा यह महोत्सव युवाओं को ऊर्जा, एकता और सनातन संस्कृति से जोड़ने का सशक्त मंच बन चुका है। चौथे वर्ष में प्रवेश कर रहा यह आयोजन आंजनधाम को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। संयोजक मुकेश कुमार सिंह पप्पू और महामंत्री प्रभु राज सिंह ने बताया कि महोत्स...