मुजफ्फरपुर, जनवरी 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में 12 केन्द्रों पर 15 फरवरी को बिहार और सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा एक साथ होगी। डीईओ ने कहा कि 15 फरवरी को इन केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या काफी कम है। दोनों ही पाली में किसी केन्द्र पर पांच तो अधिकतम 17 परीक्षर्थी उस दिन हैं। प्रभात तारा स्कूल, जैतपुर स्कूल, जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल, एशियन पब्लिक स्कूल, डीएवी बखरी, डीएवी मालीघाट, शेमफोर्ड, चन्द्रशील, माउंट लिटेरा, संत जेवियर्स, होली मिशन और सन साइन स्कूल में एक साथ दोनों परीक्षाएं संचालित होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...