एटा, नवम्बर 21 -- बीगौर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन जनपद में 13 दिसंबर को होना है। इससे पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक डा. इंद्रजीत सिंह ने परीक्षा आयोजन के लिए 12 केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। जनपद की तीनों तहसीलों में छात्र संख्या को देखकर परीक्षा केन्द्र बनाए गएं हैं। परीक्षा केन्द्र बनाए गए विद्यालय के प्रधानाचार्यों को सभी व्यवस्था जुटाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया है कि नवोदय विद्यालय बीगौर में कक्षा छह में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर को होना है, जिसके लिए जनपद में 12 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। डीआईओएस ने परीक्षा आयोजन के लिए इन विद्यालय प्रधानाचार्यों को सभी व्यवस्था जुटाने के निर्देश दिये हैं। कक्षा छह प्रवेश परीक्षा में 6781 छात्र-छात्राएं होंगे शामिल जिल...