सीतापुर, सितम्बर 4 -- सीतापुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी केंद्र व्यवस्थापकों, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह परीक्षा आगामी छह व सात सितम्बर को दो-दो पालियों में जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर होगा। इस परीक्षा में कुल 21,600 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रशिक्षण के दौरान डीएम ने सभी को निर्देश दिए कि वह परीक्षा के संबंध में उपलब्ध कराई गयी बुकलेट में दिए गए निर्देशों एवं परीक्षा प्रक्रिया का भली-भांति अध्ययन कर लें तथा निर्धारित ड्यूटी स्थल पर समय पर उपस्थित हों। प्रवेश के समय परीक्षार्थियों नियमानुसार जांच की जाय। परीक्ष...