उरई, नवम्बर 5 -- उरई। खरीफ के सीजन में दलहन एवं तिलहन की खरीद के लिए सहकारिता विभाग में 12 केंद्र खोल दिए हैं। उन पर सरकार द्वारा निर्धारित किए गए एमएसपी पर तिल, मूंग उड़द की खरीद की जाएगी। डीएम ने जिले में 12 केंद्र खोलने का अनुमोदन दिया है। जनपद में खरीफ के सीजन में बोई गई तिल, मूंग, उड़द, मूंगफली की फसलों की सरकारी खरीद के लिए जिले में पहली बार सहकारिता विभाग द्वारा 12 केंद्र खोले गए हैं। इसमें।पीसीयू के छह, पीसीएफ के तीन, यूपीएसएस के दो एवं जैफेड का एक केंद्र शामिल है। संबंधित केंद्रों को किसानों की सहूलियत के लिए अलग-अलग तहसीलों में खोला गया है। शहर की विशिष्ट मंडी में दो केंद्र खोदे गए हैं जबकि कोंच मंडी में चार, जालौन मंडी में तीन, उरई मंडी में दो एवं माधौगढ़ की मंडी में एक केंद्र खोला गया है। जिलाधिकारी द्वारा इन केंद्रों को अनुमो...