उन्नाव, अक्टूबर 11 -- उन्नाव। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की पीसीएस -2025 (प्रारंभिक) परीक्षा रविवार को 12 केन्द्रों पर कराई जाएगी। 48 सौ अभ्यर्थी परीक्षा का हिस्सा बनेंगे। शनिवार को परीक्षा से संबंधित बैठक अटल बिहारी इंटर कालेज केंद्र में हुई, जहां अंत व वाह्य अंतरिक्षकों को प्रशिक्षण देकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। अंतरिक्षकों को सुबह सात बजे केंद्र पर उपस्थित होना अनिवार्य बताया गया। परीक्षा के लिए जनपद में पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। प्रशासन से लेकर पुलिस बल तक चौकन्ना है। परीक्षा दो-दो घंटे की दो पालियों में होगी। कुछ परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर की दूरी में बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के भीतर से लेकर 200 मीटर दायरे तक एआई से लेकर सीसी कैमरों व खुफिया तंत्र सतर्क रहेगा। हर केंद्र पर आंतरिक निगरानी को स्टेटि...