नई दिल्ली, अगस्त 15 -- IIT-JEE को दुनिया के सबसे मुश्किल इम्तिहानों में गिना जाता है। हजारों छात्र-छात्राएं 10वीं के बाद सालों तक तैयारी में जुटे रहते हैं, ताकि देश के प्रतिष्ठित IIT में दाखिला पा सकें और सुनहरे करियर की राह पकड़ सकें। लेकिन सोचिए, अगर कोई बच्चा 12 साल की उम्र में ही ये इम्तिहान पास कर ले तो? यही कमाल किया बिहार के भोजपुर जिले के बखोरापुर गांव के सत्यम कुमार ने, जो देश के सबसे कम उम्र के आईआईटीयन बने। साल 2012 में, जब उनके हमउम्र बच्चे मिडिल स्कूल में बुनियादी गणित सीख रहे थे, सत्यम ने पहली बार IIT-JEE में ऑल इंडिया रैंक 8137 हासिल कर इतिहास रच दिया। लेकिन उनकी नजरें इससे कहीं आगे थीं। साल 2013 में दोबारा परीक्षा देकर उन्होंने 292/360 अंक हासिल किए और रैंक सुधाकर 670 पर पहुंच गए। उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 13 साल थी। इस उपलब...