देवघर, जुलाई 20 -- देवघर। श्रावणी मेला 2025 के दौरान देशभर से आने वाले श्रद्धालु कांवरियों को स्वच्छ और शुद्ध खाद्य एवं पेय जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उपायुक्त के निर्देश पर दो खाद्य सुरक्षा उड़नदस्ता दलों का गठन किया गया है। ये दल अभिहित अधिकारी-सह-अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों में खाद्य प्रतिष्ठानों की नियमित जांच कर रहे हैं। दोनों टीमों ने शनिवार को की गई छापेमारी में कुल 42 प्रतिष्ठानों की जांच की गई, जिसमें 110 खाद्य पदार्थों के नमूनों की जांच की गई। जांच के दौरान मिलावटी और अखाद्य रंग मिले खाद्य पदार्थ पाए जाने पर कई किलो सामग्री को नष्ट किया गया। टीम-1 ने कुंडा, उजाला चौक और तपोवन क्षेत्र में स्थित 20 प्रतिष्ठानों की जांच की। इन प्रतिष्ठानों में हल्दी पाउडर, मिर्चा पाउडर, पनीर, तेल और मिठाई जैसे ...