मैनपुरी, जुलाई 19 -- इटावा से मैनपुरी के दुकानदारों को चांदी की अंगूठियां बेचने आए सराफा कारोबारियों से टप्पेबाजी हो गई। टप्पेबाज उनकी कार की सीट पर रखे 12 किलो चांदी की अंगूठियों से भरे बैग को लेकर भाग निकले। आठ हजार रुपये की नकदी भी बैग में थी। सूचना पाकर एसपी सिटी अरुण कुमार, सीओ संतोष कुमार कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। सीसीटीवी कैमरों में टप्पेबाज कैद हुए हैं। घटना शनिवार शाम 3 बजे की है। इटावा के गाड़ीपुरा निवासी जितेंद्र उर्फ सोनू अपने साथी राहुल वर्मा के साथ इटावा से मैनपुरी आए थे। वह करहल चौराहा स्थित कचौड़ी की दुकान पर कार खड़ी कर बातें करने लगे। तभी एक व्यक्ति ने उनकी कार को पंक्चर कर दिया। उस व्यक्ति ने उन्हें कार पंक्चर होने की जानकारी दी तो वह पास में ही स्थित पंक्चर वाले को बुलाने चले गए। वह वापस आए तो पहियों के पा...