संभल, नवम्बर 5 -- बहजोई। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 के लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार परीक्षा केंद्र अधिकतम 12 किलोमीटर के दायरे में बनाए जाएंगे। केंद्रों के गठन की प्रक्रिया 30 दिसंबर तक पूरी की जानी है। जिले के 282 माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 50 हजार परीक्षार्थी आगामी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी नई नीति के मुताबिक, सीसीटीवी कैमरों से लैस विद्यालयों को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। विद्यालयों को अपने भौतिक संसाधनों का विवरण 10 नवंबर तक ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है। इस बार केंद्र निर्धारण के लिए 10 अंकों के नए मानक भी तय किए गए हैं। इन मानकों में सुरक्षित स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी युक्त प्रधानाचार्य कक्ष, और उत्तर पुस्तिकाओं के लिए अलग सुरक्षित ...