संवाददाता, सितम्बर 9 -- उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में रामगंगा नदी की बाढ़ से घिरे मिर्जापुर के आज़ादनगर मोहल्ले में सोमवार सुबह छह साल की मासूम नेहा की बुखार से मौत हो गई। सरकारी अस्पताल 12 किलोमीटर दूर था। लेकिन बाढ़ के पानी में घिरे होने के कारण बच्ची को लेकर उसके परिवारवाले यह फासला तय न कर सके। इलाज न मिलने की वजह मासूम की सांसें थम गईं इस घटना से परिवार और पूरा मोहल्ला सदमे में है। मिर्जापुर क्षेत्र में बाढ़ ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। आजान नगर का राजू 20 दिन तक बाढ़ राहत शिविर में परिवार के साथ रहा था। राजू की छह वर्षीय बेटी नेहा चार दिनों से बुखार से जूझ रही थी। मोहल्ले के लोग झोलाछाप डॉक्टर सेदवा दिलाते रहे। नेहा को कोई फायदा नहीं हो रहा था। धीरे-धीरे नेहा की हालत बिगड़ती चली गई। परिवार के लोग उसे अस्पताल ले जाना चाहते थे,...