बदायूं, नवम्बर 7 -- बदायूं, संवाददाता। यूपी बोर्ड द्वारा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण की प्रकिया जारी है। इन दिनों केंद्र बनवाने की चाहत रखने वाले कॉलेजों की ओर से आधारभूत सूचनायें बोर्ड की साइट पर अपलोड की जा रही हैं। यूपी बोर्ड ने अपनी नीति में कहा है कि 12 किमी की परिधि से अधिक दूरी पर परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाएंगे। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए यूपी बोर्ड के निर्देशों के क्रम में उन्हीं कॉलेजों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया जायेगा जो कि सभी मानक पूरे कर रहे होंगे। परीक्षा केंद्र बनने वाले कॉलेज में हाईक्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगा होना अनिवार्य है, साथ ही डीबीआर की क्षमता भी अधिक होनी चाहिये, जिससे कि 24 घंटे की रिकार्डिंग हो सके। बोर्ड ने परीक्षा केंद्र निर्धारण की दूरी को लेकर कहा है कि परीक...