प्रयागराज, अगस्त 20 -- प्रयागराज। मंडल में प्रयागराज और प्रतापगढ़ के 12 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों की सूरत बदलने के लिए प्रदेश सरकार ने दो करोड़ 57 लाख 37 हजार रुपये की राशि स्वीकृत कर दी है। जिसमें से 70 फीसदी राशि एक करोड़ 80 लाख 15 हजार 200 रुपये जारी भी कर दी गई है। इन 12 विद्यालयों में मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा की ओर से प्रतापगढ़ के आठ विद्यालयों के लिए राशि जारी की गई है। जिसमें बाबागंज कस्तूरबा गांधी विद्यालय के लिए 22 लाख 53 हजार में से 15 लाख 77 हजार 100 रुपये, मंगरौरा विद्यालय के लिए छह लाख 28 हजार में से चार लाख 39 हजार 600 रुपये, बिहार विद्यालय के लिए 15 लाख 77 हजार में से 11 लाख 3900 रुपये, कालाकांकर विद्यालय के लिए 34 लाख 97 हजार में 24 लाख 47 हजार 900 रुपये, शिवगढ़ विद्यालय के लिए 1...