रामपुर, जनवरी 28 -- रामपुर। बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए विभागीय स्तर से लगातार कार्यों को विस्तार दिया जा रहा है। बिजनेस प्लान के तहत विद्युत उपकेंद्रों में रखे ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि के लिए 10.43 करोड़ रुपये से चार बिजलीघरों की क्षमता बढ़ाई जाएगी। वहीं 1.79 करोड़ रुपये से नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। बिजली विभाग ने शासन को बिजनेस प्लान 2025-26 के तहत विद्युत वितरण खंड में नए काम कराए जाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजे हैं। इसमें ओवरलोड की समस्या से जूझ रहे बिजलीघरों की क्षमता वृद्धि को मंजूरी दिए जाने की मांग रखी गई है। जिन उपकेंद्रों की लाइन पुरानी होने के कारण जर्जर हो गई है, उनको बदलवाने की मांग की गई। अधिशासी अभियंता द्वारा भेजे गए प्रस्तावों में ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि और नए ट्रांसफार्मर रखे जाने की मांग को आला अफस...