कौशाम्बी, सितम्बर 28 -- देवीगंज-लेहदरी मार्ग स्थित मनियरवा में पुलिस विभाग द्वारा लगभग 12 करोड़ की लागत से तैयार थाना कड़ा धाम की नवनिर्मित बिल्डिंग में सोमवार से कामकाज शुरू कर दिया जाएगा। रविवार को थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में दिनभर स्वच्छता एवं आवश्यक व्यवस्थाओं को सुसज्जित करने का अभियान चलाते हुए शिफ्ट किया गया। नवनिर्मित भवन के शुभारंभ अवसर पर सुंदरकांड पाठ एवं भजन कीर्तन होगा। उद्घाटन समारोह में विभगा के वरिष्ठ अधिकारियों के पहुंचने की संभावना जताई गई है। भवन में सीसीटीएनएस कक्ष, आईजीआरएस जनसुनवाई कक्ष और डिस्पैच/सम्मिट कक्ष जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं स्थापित की गई हैं। वहीं, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार का कहना है कि थाना कड़ा धाम अपनी नई बिल्डिंग में शिफ्ट हो रहा है। इसमें आधुनिक तकनीक की सभी सुविधाएं मौजूद हैं। अब थाना स्तर क...