नोएडा, दिसम्बर 4 -- नोएडा के एक कंसल्टेंट से 12 करोड़ रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। अनुमान लगाया गया है कि ये नोएडा का अब तक का सबसे बड़ा फ्रॉड है। ये ठगी सेक्टर 47 के निवासी इंद्रपाल सिंह के साथ हुई है। इंद्रपाल ने बताया- उनके पास कियारा नामक एक लड़की का WhatsApp पर मेसेज आया, जिसके बाद ठगी का खेल शुरू हुआ और धीरे-धीरे करके 12 करोड़ रुपये गंवा दिए। अब समझिए ठगी का इतना बड़ा जाल कैसे बुना गया, जिसका शिकार इंद्रपाल हो गए।लड़की ने बिछाया फर्जी स्टॉक मार्केट का जाल इंद्रपाल ने बताया, 17 अक्टूबर, 2025 को 'कियारा शर्मा' नाम की एक महिला का WhatsApp मैसेज मिला। महिला ने खुद को स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट बताया और उनसे बातचीत शुरू की और उन्हें यकीन दिलाया कि वह उनकी गाइडेंस से अच्छा-खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं। अगले 17 दिनों में, साइबर ठगों ...