गुड़गांव, अगस्त 20 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम शहर को निर्माण और तोड़फोड़ से निकलने वाले मलबे की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम (एमसीजी) ने एक बड़ा कदम उठाया है। निगम ने बेगमपुर खटोला में करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से 400 टन प्रतिदिन (टीपीडी) क्षमता का एक नया मलबा निस्तारण प्लांट बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए मुख्यालय भेज दिया गया है। इसके साथ ही, निगम दो अन्य जोन में भी ऐसे ही प्लांट विकसित करने के लिए जमीन की तलाश कर रहा है। बता दें कि फिलहाल निगम के पास बसई स्थित एक ही सीएंडडी प्लांट मौजूद है। इसकी क्षमता करीब 300 टीपीडी ही है। इस कारण अब निगम बसई से भी ज्यादा क्षमता का प्लांट स्थापित करने का नया प्रस्ताव तैयार किया है। गांव बेगमपुर खटोला में चार एकड़ जमीन को चिन्हित कर लिया है। निगम ने बुधवार को प्...