जामताड़ा, जुलाई 31 -- 12 करोड़ की लागत से एक वर्ष में बनेगा 50 बेड वाला हाईटेक अस्पताल जामताड़ा, प्रतिनिधि। 50 बेड का नया हाईटेक अस्पताल जामताड़ा जिला को जल्द मिलने जा रहा है। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने चंचला मंदिर चौक स्थित पुराने सदर अस्पताल परिसर में नए अस्पताल भवन की नींव रखी। लगभग 12 करोड़ की लागत से यह हाईटेक अस्पताल 1 साल के अंदर निर्मित होगा। वही स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लगभग 6 महीने के कार्यकाल में वह स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। वर्ष 2014 में जब सदर अस्पताल का नया भवन बनकर तैयार हो जाने के बाद यह भवन खाली पड़ा था और जर्जर हो चुका था। लोगों की ओर से लगातार इसे चालू करवाने की मांग की जा रही थी। जब समय आया तो 50 बेड का हाईटेक अस्पताल का निर्माण करवाया जा रहा है। इसके साथ ही...