रामपुर, दिसम्बर 6 -- सपा नेता आजम खां ने चर्चित यतीमखाना प्रकरण में दर्ज सभी मुकदमों में शुक्रवार को जमानत तुड़वाने के लिए अर्जी दाखिल की है। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है और इसी के साथ आजम खां को इन मुकदमों में भी न्यायिक अभिरक्षा में ले लिया गया है। इस दौरान आजम खां जिला जेल से वीसी के जरिए कोर्ट में पेश हुए। मालूम हो कि शहर कोतवाली में यतीमखाना बस्ती को जबरन खाली कराया गया था। सूबे में सत्ता परिवर्तन के बाद पीड़ितों की ओर से अलग-अलग 12 मुकदमें दर्ज हुए थे। जिनमें आरोप था कि तत्कालीन कैबिनेट मंत्री आजम खां के इशारे पर तत्कालीन सीओ सिटी आले हसन और आजम के समर्थक व कुछ ठेकेदारों ने घरों से जबरन सामान निकालकर खाली कराना शुरू किया, विरोध करने पर महिलाओं से छेड़खानी की गई, तोड़फोड़ और लूटपाट की गई। आरोप है कि बकरी से लेकर भैंस, पाजेब, मुर्ग...