नोएडा, अगस्त 25 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। नोएडा प्राधिकरण की 12 औद्योगिक भूखंड योजना में 215 से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है। यह भूखंड योजना प्राधिकरण ने जुलाई महीने में लॉन्च की थी। इसके बाद समय बढ़ाया गया था। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि योजना में शामिल सभी भूखंड का क्षेत्रफल 8 हजार वर्ग मीटर से कम है। भूखंड का आवंटन प्राधिकरण ई-नीलामी के जरिए करेगा। अब आवेदकों को ई-नीलामी में शामिल होने के लिए ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया की परीक्षा 60 प्रतिशत या इससे ज्यादा अंक के साथ पास करनी होगी। इसके अलावा 90 अंक का ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया है, जिसमें औद्योगिक विकास व स्थिरता के कई मानक शामिल हैं। ई-नीलामी में सेक्टर के रिजर्व प्राइज से अधिक बोली लगानी होगी। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि फेज-1 के अंतर्गत शहर के सेक्टर-1 से 11 तक शामि...