हरिद्वार, अगस्त 4 -- हरिद्वार, संवाददाता। सिडकुल पुलिस ने एक युवक के पास से एक अवैध चाकू और विभिन्न बैंकों के बारह एटीएम कार्ड बरामद किए। पूछताछ में युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। बरामद एटीएम कार्डों की जांच शुरू कर दी गई है। रविवार देर रात चल रहे नियमित चेकिंग अभियान के तहत आईएमसी चौक के पास एक युवक को संदेह के आधार पर रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास एक चाकू बरामद हुआ, जो अवैध रूप से रखा गया था। इसके अलावा उसके पास 12 ऐसे एटीएम कार्ड मिले जिन पर अलग-अलग व्यक्तियों के नाम अंकित थे। पकड़े गए युवक ने पूछताछ में अपना नाम जॉनी निवासी चंद्रपुर, थाना बड़गांव, जिला सहारनपुर हाल निवासी सूर्य नगर कॉलोनी, रोशनाबाद सिडकुल बताया। जब पुलिस ने उससे इन एटीएम कार्डों के बारे में पू...