मऊ, मई 7 -- मुहम्मदाबाद गोहना। बिजली विभाग की जांच टीम ने मंगलवार की सुबह ग्राम माहपुर एसडीओ नीरज कुमार के नेतृत्व में 40 विद्युत उपभोक्ता के कनेक्शन की जांच की। 12 बड़े बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे गए। साथ ही एक उपभोक्ता द्वारा बिजली से चोरी का उपभोग करने पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। बकाएदारों से 70 हजार रूपए राजस्व के रुप में जमा कराया गया। एसडीओ नीरज कुमार ने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील किया कि बिना विद्युत कनेक्शन के विद्युत का उपभोग न करें। सही समय पर बिल को जमा करें। अगर जांच के दौरान अनियमित पाई गई तो निश्चित रूप से कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अवर अभियंता छोटेलाल, विपिन चतुर्वेदी, कबीर समेत विद्युत विभाग के कर्मचारी अभियान के दौरान साथ रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...