नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- पोको 26 नवंबर को एक बड़े लॉन्च के लिए तैयार है। इसे लॉन्च इवेंट में कंपनी दो टैबलेट के साथ नए पोको F8 सीरीज स्मार्टफोन की घोषणा करेगा। उनमें से एक, Poco Pad M1, जो अब गूगल प्ले कंसोल डेटाबेस पर सामने आया है। एंट्री में टैबलेट को मॉडल नंबर 2509ARPBDG और इंटरनल कोडनेम फ्लूट के तहत दिखाया गया है। दिलचस्प बात यह है कि Xiaomi ने Redmi Pad 2 Pro के लिए भी यही मॉडल नाम इस्तेमाल किया है, जिससे हिंट मिलता है कि पोको पैड M1, रेडमी पैड 2 प्रो का रीब्रांड वर्जन हो सकता है। अगर आप भी पोको का टैबलेट खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो चलिए सामने आई डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं और जानते हैं अपकमिंग टैब में क्या-क्या खास होने वाला है...स्नैपड्रैगन 7s जेन 4 पर चलेगा Poco Pad M1 डेटाबेस से कंफर्म होता है कि टैबलेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन ...