नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- POCO ने अपने दो दमदार टैबलेट लॉन्च कर दिए हैं। दरअसल, कंपनी ने बुधवार को अपने नए Pad M1 के साथ POCO Pad X1 को ग्लोबली लॉन्च किया है। इंडोनेशिया के बाली में हुए लॉन्च इवेंट में POCO F8 Pro और POCO F8 Ultra भी लॉन्च किए गए। नया Pad X1 क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3 चिपसेट पर चलता है। इसमें 3.2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज तक है। दूसरी ओर, POCO Pad M1 में 12,000mAh की बैटरी है। इसमें 12.1 इंच का डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2.5K है और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज तक है।POCO Pad X1 और Pad M1 की कीमत POCO Pad X1 की कीमत 399 डॉलर (लगभग 36,000 रुपये) है, यह कीमत इसके एकमात्र 8GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। अर्ली बर्ड के तौर पर, कंपनी इसे 349 डॉलर (लगभग 31,000 रुपये) के डिस्काउ...