नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- वीवो ने Vivo X300 series स्मार्टफोन्स के साथ नया टैबलेट और ईयरबड्स भी लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने नए टैबलेट Vivo Pad 5e को चीन में लॉन्च किया है। नए टैबलेट में 12 इंच का डिस्प्ले है। यह स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर से लैस है और यह तीन कलर्स में उपलब्ध होगा। इसके साथ कंपनी ने Vivo TWS 5 Series ईयरबड्स को भी लॉन्च किया है। चलिए देखते हैं अलग-अलग प्रोडक्ट की कीमत और खासियत...इतनी है Vivo Pad 5e की कीमत गैजेट्स360 की रिपोर्ट के अनुसार, चीन में वीवो पैड 5e की कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए CNY 1,999 (लगभग 25,000 रुपये), 8GB+256GB वेरिएंट के लिए CNY 2,299 (लगभग 29,000 रुपये), 12GB+256GB वेरिएंट के लिए CNY 2,599 (लगभग 32,000 रुपये) और 16GB+512GB वेरिएंट के लिए CNY 2,999 (लगभग 37,000 रुपये) है। वीवो पैड 5e का एक सॉफ्ट ला...