लखीमपुरखीरी, नवम्बर 9 -- फोटो-15--भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षुओं ने रविवार को कॉरीडोर निर्माण का कार्य देखा गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 12 प्रशिक्षुओं ने रविवार को छोटी काशी गोला के पौराणिक शिव मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और चल रहे कॉरिडोर निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान कुंभी ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी आत्म प्रकाश रस्तोगी और कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के जूनियर इंजीनियर नितिन सिंह ने प्रशिक्षुओं को कॉरिडोर के बजट, निर्माण प्रगति, मानचित्र सहित पौराणिक शिव मंदिर के इतिहास एवं किंवदंतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आईएएस प्रशिक्षु दिव्यांशु शांडिल्य ने बताया कि उनके साथ कुल 12 प्रशिक्षु उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी से चार दिवसीय प्रशिक्षण यात्र...