बलरामपुर, जुलाई 8 -- बलरामपुर। जिले के 12 अस्पतालों में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। औषधि केंद्र पर 500 से अधिक प्रकार की ब्रांडेड दवाएं मरीजों को सस्ते दर पर मिलेगी। सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि गरीब परिवारों को महंगी दवाओं में पैसे खर्च न करने पड़े, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने जन औषधि केंद्र खोलने की शुरूआत की है। जन औषधि केंद्र पर कम दाम पर गुणवत्तायुक्त दवाएं आसानी से मिल सकेगी। तीन जिला अस्पताल सहित नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने की तैयारी है। सभी अस्पतालों में जगह चिन्हित कर लाइसेंस दिलाने की प्रक्रिया चल रही है। बताया कि मेडिकल कॉलेज से अधीन संचालित संयुक्त जिला चिकित्सालय में जन औषधि केंद्र खुल गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...