दुमका, अप्रैल 11 -- दुमका, प्रतिनिधि। जय बाला जी सेवा समिति द्वारा 12 अप्रैल को धूमधाम के साथ 22वां विशाल हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम दुमका के अग्रसेन भवन में आयेाजन किया जाएगा। कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्री रामचंद्र बड़ी ठाकुरबाड़ी से श्री बालाजी की अखंड ज्योत निकाली जाएगी। अखंड ज्येात नगर भ्रमण करते हुए दुमका के अग्रसेन भवन पहुंचेगी जहां सुंदरकांड पाठ आरम्भ किया जाएगा। साथ ही श्रद्धालुओं के द्वारा सुंदरकांड पाठ एवं सवामणि का आयेाजन किया जाएगा। श्री हनुमान जन्मोत्सव के पूजा-अर्चना के पश्चात भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मधुपुर के मनोज डालमिया एंड ग्रुप, कोलकता से नृत्य नाटिका राहुल महाकाल ग्रुप, कोलकता से निहाल ठाकरान, नागपुर से निहारिका पुरोहित, चिरकुंडा से मेघा निगानिया सहित अन्य कलाकार एवं गायक शामिल होगें। कार्यक्रम में रात्रि...