लखनऊ, अगस्त 1 -- विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेजों में 12 अगस्त से लेकर 18 अगस्त तक एंटी रैगिंग सप्ताह चलाया जाएगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देश पर सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में इसे चलाया जाएगा। विद्यार्थियों को रैगिंग से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा। यही नहीं रैगिंग जैसी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर उनका भविष्य बर्बाद हो सकता है। फिलहाल, सभी संस्थान रैगिंग से संबंधित नियम बताए जाने के साथ ही सप्ताह भर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेंगे। पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। यूजीसी की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि उच्च शिक्षण संस्थानों को रैगिंग निरोधक नियमों का पूरी तरह पालन किया जाए। विश्वविद्यालय व कॉलेज परिसर के साथ ही हॉस्टलों में जूनियर छात्रों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। किसी भी कीमत पर कहीं...